महाराष्ट्र की सियासत में मुगल बादशाह औरंगजेब और छत्रपति शिवाजी महाराज एक बार फिर सुर्खियों में है. मुगल बादशाहों की महिमा को लेकर बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले भड़क गए. उन्होंने औरंगजेब को लुटेरा और चोर तक कह दिया. साथ ही सरकार से महापुरुषों के बार में अनुचित बयान देने वालों के खिलाफ विशेष कानून पारित करने का आग्रह किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान उदयनराजे भोसले ने कहा कि औरंगजेब की महिमा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि वह चोर था, जो इस देश को लूटने आया था. तो ऐसे में उसका महिमा क्यों की जा रही?
उदयनराजे ने आगे कहा, "जो लोग औरंगजेब की कब्र पर जाकर दर्शन करते हैं, शायद उनके वो खानदान वाले है. क्या अगर ऐसा है तो वे लोग उस कब्र को अपने घर लेकर जाएं. यहां हिंदू-मुस्लिम का सवाल नहीं है, औरंगजेब की कब्र जेसीबी (JCB) से उखाड़ दो".
साथ ही, उदयनराजे ने सरकार से यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आधिकारिक इतिहास सार्वजनिक किया जाए, ताकि ऐसे विवाद उठने की कोई संभावना न हो.
बता दें कि औरंगजेब-शिवाजी पर दिए गए बयान को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निलंबित कर दिया. जिसपर अबू ने सफाई देते हुए निलंबन रद्द करने का आग्रह किया.