scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में यहां फंसा है पेच: BJP 14 मंत्रालय देने को तैयार, शिवसेना 18 पर अड़ी

महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच सरकार बनाने और कैबिनेट के बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो- PTI)
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद जारी रस्साकशी के बीच बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. सूत्रों का कहना है कि दोनों भगवा दलों के बीच सरकार बनाने के लिए एक समझौता फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है.

बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि बीजेपी शिवसेना को कैबिनेट में 14 सीटें देना चाहती है, लेकिन शिवसेना 18 सीटों की मांग कर रही है. इसके अलावा, शिवसेना महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर भी दावेदारी ठोंक रही है. जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया है कि वे गृह और शहरी विकास जैसे प्रमुख मंत्रालयों का बंटवारा नहीं करेंगे.

सूत्रों का कहना है कि हालांकि, बीजेपी फाइनेंस या पीडब्ल्यूडी जैसे मंत्रालय शिवसेना को देने पर विचार कर रही है. लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि ये अहम मंत्रालय शिवसेना को न दिए जाएं.

Advertisement

बीजेपी ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि अगर शिवसेना चाहे तो अपने किसी नेता को डिप्टी सीएम जैसे अहम पद पर भी बैठा सकती है. 2014 में जब शिवसेना देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल हुई थी, उस समय 26:13:04 का फॉर्मूला लागू हुआ था. कैबिनेट में बीजेपी को 26 मंत्रालय, शिवसेना को 13 और अन्य सहयोगियों को 4 मंत्रालय आवंटित किए गए थे. 288 सीटों वाली विधानसभा में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.

शिवसेना ने 21:18:04 के फॉर्मूले का प्रस्ताव दिया है, लेकिन बीजेपी कैबिनेट में इतनी सीटें देने को राजी नहीं है. दोनों पार्टियों के बीच अब भी बातचीत जारी है. शुरुआत में 1995 की तरह के फॉर्मूले का प्रस्ताव भी आया था. 1995 में शिवसेना का मुख्यमंत्री बना था, जबकि बीजेपी को उपमुख्यमंत्री पद के साथ गृह, वित्त और पीडब्ल्यूडी जैसे अहम मंत्रालय दिए गए थे. हालांकि, बातचीत की शुरुआत में ही यह फार्मूला रद्द हो गया.

Advertisement
Advertisement