scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ता को VIP ट्रीटमेंट देने का वीडियो वायरल, 2 पुलिसकर्मी निलंबित

महाराष्ट्र के बीड जिले में भाजपा कार्यकर्ता सतीश भोसले को विशेष सुविधा देने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भोसले जेल के बाहर आराम से बैठकर खाना खाते दिखे. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र पुलिस. (सांकेतिक फोटो)
महाराष्ट्र पुलिस. (सांकेतिक फोटो)

महाराष्ट्र के बीड जिले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के बाद हुई, जिसमें स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और आरोपी सतीश भोसले को पुलिस हिरासत में विशेष सुविधा मिलती दिखाई दी.

Advertisement

बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत कनवट ने चकलांबा पुलिस स्टेशन में तैनात दो पुलिस नायक - कैलास खटाने और विनोद सुरवसे को निलंबित कर दिया. इसके अलावा, चकलांबा थाने के प्रभारी संदीप पाटिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

क्या है मामला?
सतीश भोसले उर्फ खोक्या, स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश ढस के करीबी माने जाते हैं, उन्हें इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ एक व्यक्ति पर क्रिकेट बैट से हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. भोसले पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वन विभाग द्वारा दायर एक मामला भी शामिल है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में भोसले बीड जिला जेल के बाहर जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे. वीडियो में एक शख्स उन्हें पानी डालकर हाथ धोने में मदद करता नजर आ रहा है. इस दौरान 8-10 लोग उनके आसपास खड़े थे और पुलिस ने किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया.

Advertisement

एसपी कनवट ने मीडिया से कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा, 'जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उन्हें निलंबित किया जा रहा है, और संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.'

गौरतलब है कि भोसले की गिरफ्तारी के बाद राज्य वन विभाग ने उनकी उस संपत्ति को ध्वस्त कर दिया था, जिसे उन्होंने बीड के शिरूर कासर इलाके में वन भूमि पर अवैध रूप से बनाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement