मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले युवक को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे और उसकी गर्लफ्रेंड के अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने वीडियो को लीक न करने की एवज में 70 हजार रुपये की मांग की. डर और बदनामी के डर से युवक ने पहले पैसे देने पर सहमति जताई. लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक (26) पेशे से दर्जी है और बांद्रा में रहता है. वह उसी इलाके की एक युवती के साथ रिश्ते में था. दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते थे और साथ समय बिताते थे. सोमवार शाम करीब 6:30 बजे उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने दावा किया कि उसके पास युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के कुछ निजी वीडियो हैं. अगर उसने मांगी गई रकम नहीं दी, तो वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
ये भी पढ़ें- पति के दोस्त ने चुपके से बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर 8 महीनों तक किया रेप, गिरफ्तार
बदनामी के डर से युवक ने पुलिस से मांगी मदद
आरोपी ने युवक का भरोसा जीतने के लिए व्हाट्सएप पर एक अश्लील वीडियो भी भेजा. इसे देखकर युवक डर गया. इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसे 70 हजार रुपये नहीं मिले, तो वह सभी वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा. शुरुआत में युवक ने आरोपी की मांग गया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत जुटाकर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल और जबरन वसूली का मामला दर्ज कर लिया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने गुप्त रूप से या किसी अन्य माध्यम से युवक और उसकी गर्लफ्रेंड की निजी वीडियो प्राप्त किए और फिर उनका दुरुपयोग कर युवक को ब्लैकमेल करने लगा. पुलिस अब उस मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, जिससे कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए थे. साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.