scorecardresearch
 

मुंबई: अवैध निर्माण पर चला BMC का हथौड़ा, यहीं शूट हुआ था कुणाल कामरा का विवादित वीडियो

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उस इमारत के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था. यह कार्रवाई नगर निगम के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया गया था.

Advertisement
X
कुणाल कामरा के गाने पर विवाद.
कुणाल कामरा के गाने पर विवाद.

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उस इमारत के अवैध हिस्सों को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का वीडियो शूट किया गया था. यह कार्रवाई नगर निगम के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया गया था.

Advertisement

इस काम को अंजाम देने का जिम्मा बीएमसी ने एक ठेकेदार को दिया है. टीम ने इमारत की ऊपरी मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों (लैडर) का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि मुंबई में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की यह कार्रवाई लगातार जारी है.

लेआउट प्लान की जांच कर रही बीएमसी

बता दें कि द हैबिटेट के टेरेस पर बिना इजाजत टेम्पररी शेड बनाया गया था. बीएमसी के मुताबिक, सोमवार की कार्रवाई बिना परमिशन के बनाए गए टेंपरेरी स्ट्रक्चर्स पर हुई. बीएमसी ने कहा कि वह बिल्डिंग के लेआउट प्लान की जांच कर रहे हैं कि क्या लेआउट प्लान का निर्माण के दौरान उल्लंघन तो नहीं हुआ है. अगर लेआउट प्लान में निर्माण के दौरान उल्लंघन पाया जाता है तब नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी.

द हैबिटेट पर चला BMC का हथौड़ा

Advertisement

कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद के बीच बीएमसी ने सोमवार को मुंबई स्थित द हैबिटेट पर बड़ी कार्रवाई की थी. बीएमसी ने द हैबिटेट में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था. बीएमसी के अनुसार, द हैबिटेट में टेरेस पर बिना अनुमति के किए निर्माण को तोड़ दिया गया है. 

वहीं, कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के सिलसिले में मुंबई पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को उनसे फोन पर संपर्क किया. कुणाल कामरा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement