scorecardresearch
 

कुणाल कामरा विवाद के बीच BMC की बड़ी कार्रवाई, मुंबई में ‘द हैबिटेट’ के अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

बीएमसी ने द हैबिटेट बड़ी कार्रवाई करते हुए टेरेस पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. बीएमसी अब बिल्डिंग की लेआउट प्लान की जांच करेगी कि क्या निर्माण के दौरान किसी तरह का उल्लंघन तो नहीं हुआ है. वहीं, कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है.

Advertisement
X
BMC ने ‘द हैबिटेट’ में तोड़ा अवैध निर्माण (पीटीआई)
BMC ने ‘द हैबिटेट’ में तोड़ा अवैध निर्माण (पीटीआई)

कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद के बीच बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने मुंबई स्थित द हैबिटेट पर बड़ी कार्रवाई की है. बीएमसी ने द हैबिटेट में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. बीएमसी के अनुसार, द हैबिटेट में टेरेस पर बिना अनुमति के किए निर्माण को तोड़ दिया गया है. वहीं, कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के सिलसिले में मुंबई पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को उनसे फोन पर संपर्क किया. कुणाल कामरा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

Advertisement

बीएमसी ने क्या कार्रवाई की?

बीएमसी का द हैबिटेट में एक जगह पर हथौड़ा चला है और दूसरी जगह हथौड़ा चलाने की तैयारी में हैं.  टेरेस पर बिना इजाजत टेम्पररी शेड बनाया गया था. बीएमसी के मुताबिक, आज की कार्रवाई बिना परमिशन के बनाए गए टेंपरेरी स्ट्रक्चर्स पर हुई है. बीएमसी का कहना है कि वह अभी भी बिल्डिंग के लेआउट प्लान की जांच कर रहे हैं कि क्या लेआउट प्लान का निर्माण के दौरान उल्लंघन तो नहीं हुआ है. अगर लेआउट प्लान में निर्माण के दौरान उल्लंघन पाया जाता है तब नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें: फडणवीस ने कुणाल कामरा से माफी मांगने को कहा, स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शिंदे के खिलाफ दिया था बयान

बीएमसी ने बेसमेंट में जाकर निर्माण की जांच की है. जहां पर स्टूडियो है और वहीं पर कुणाल कामरा का शो हुआ था. बेसमेंट में किसी भी तरीके का निर्माण करने की इजाजत नहीं है. कल (रविवार) को इसी बेसमेंट स्टूडियो में तोड़फोड़ हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इसे सील कर दिया था. बीएमसी के मुताबिक जब वो सील की हुई जगह पर गए तो उन्होंने देखा कि 21.70 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा और 2.8 मीटर ऊंचा निर्माण किया गया है. 

Advertisement

कुणाल कामरा के शो पर विवाद

कुणाल कामरा के शो पर विवाद छिड़ गया है. मुंबई के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मंगेश अनंत कुडालकर ने शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा से मुंबई पुलिस ने की पूछताछ, बोले- कानून का पालन करूंगा लेकिन माफी नहीं मांगूंगा!

आप नेता संजय सिंह ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'देश में एक कॉमेडियन की चंद लाइनों से इतना डर जाना सरकार की कमजोरी है, संवैधानिक मूल्यों की हत्या है. लोकतंत्र में हास्य हो, नफरत उपद्रव ना हो. कुणाल कामरा का स्टूडियो तोड़ने वाले लोग सरकार के गुंडे है. सभी दोषियों को सरकार कड़ी सजा दे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement