scorecardresearch
 

दिव्यांशु मामला: बीएमसी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बीएमसी का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने ड्रेनेज सिस्टम का कवर हटा दिया, जिसके कारण दिव्यांशु खुले नाले में गिर गया. बीएमसी की शिकायत पर दिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नाले में गिरकर दिव्यांशु की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
नाले में गिरकर दिव्यांशु की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)

Advertisement

बृहत मुंबई कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने नाले में गिरे बच्चे दिव्यांशु के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बीएमसी का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने ड्रेनेज सिस्टम का कवर हटा दिया, जिसके कारण दिव्यांशु खुले नाले में गिर गया. बीएमसी की शिकायत पर दिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस बीच दिव्यांशु को खोजने का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

गौरतलब है कि गोरेगांव इलाके में बीती बुधवार देर रात दिव्यांशु खुले नाले में गिरकर पानी में बह गया. दिव्यांशु की उम्र करीब 2 साल बताई गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया. हांलाकि, अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चला सका है. बच्चे के नाले में गिरने की पूरी घटना वहां पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

दिव्यांशु के नाले में गिरने के वीडियो में साफ दिखता है कि मुंबई के गोरेगांव इलाके में चहलकदमी हो रही है. तभी दिव्यांशु अपने घर से खेलता हुआ सड़क पर आ जाता है लेकिन जैसे ही वो वापस जाने की लिए मुड़ता है, उसका पैर फिसल जाता है और वो खुले नाले में गिर जाता है. दिव्यांशु पानी के तेज बहाव में बह गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.

Advertisement
Advertisement