scorecardresearch
 

BMC चुनाव: क्या हिंदुत्व के नाम पर उद्धव ठाकरे बीजेपी से फिर हाथ मिला सकते हैं?

बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इस बार सिर्फ चुनाव जीतने पर जोर नहीं है, बल्कि पार्टी को कैसे फिर एकजुट किया जाए, ये भी चुनौती है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2017 के बीएमसी चुनाव में शिवसेना-बीजेपी में कड़ा मुकाबला
  • देवेंद्र फडणवीस का बयान- हिंदू वोट नहीं बंटने चाहिए

महाराष्ट्र की राजनीति में जब से उद्धव ठाकरे का अध्याय समाप्त हुआ है, शिवसेना पर उनकी पकड़ को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. उन्होंने इस समय सिर्फ सत्ता नहीं गंवाई है बल्कि शिवसेना पर उनकी पकड़ भी कमजोर हुई है. ऐसे में आगामी बीएमसी चुनाव पार्टी के लिए असल अग्नि परीक्षा साबित होने वाला है. 

Advertisement

बीएमसी पर हमेशा से शिवसेना का दबदबा रहा है, मुंबई तो पूरी तरह पार्टी के नियंत्रण में रही है. लेकिन इस बार जमीन पर समीकरण बदले हैं. पहली बार शिवसेना में ही फूट है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ कई बागी शिवसैनिक आ चुके हैं. वे तो दावा भी कर रहे हैं कि असल शिवसेना वही है. ऐसे में आगामी चुनाव में उद्धव ठाकरे को सिर्फ शानदार प्रदर्शन नहीं करना बल्कि पार्टी पर भी फिर अपना कब्जा जमाना है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से संपर्क साध लें. जानकार तो ऐसी उम्मीद भी जता रहे हैं कि शायद उद्धव एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला लें. कहने को ये सिर्फ अटकलें हैं, लेकिन दोनों पार्टियों का राजनीतिक इतिहास बताता है कि वे जरूरत पड़ने पर कई बार सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर साथ आए हैं.

Advertisement

वैसे बीजेपी के साथ शिवसेना का दोबारा जाना इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हम सिर्फ कुछ समय के लिए अलग हुए थे. लेकिन अब मुझे लगता है कि हम फिर साथ आ गए हैं. हिंदुत्व के वोट कभी भी बंटने नहीं चाहिए. अब फडणवीस का ये रुख इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि हाल ही में सीबीआई ने उस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है जिसमें उद्धव ठाकरे के दामाद का नाम था. कुछ जानकार इसे सुधरते रिश्तों की तरफ पहला कदम मान रहे हैं.

खबर तो ये भी आई है कि उद्धव खेमे के चार विधायकों ने इस बात पर सहमति जताई है कि एक बार फिर शिंदे गुट के विधायकों से बातचीत करनी चाहिए. वैसे भी क्योंकि शिवसेना के चुनावी चिन्ह को लेकर एक कानूनी लड़ाई शुरू होना जा रही है, उस स्थिति में अगर बातचीत के जरिए कोई समाधान या समझौता निकल जाता है तो बीएमसी चुनाव में शिवसेना अपने ही चुनावी चिन्ह के साथ मैदान में उतर सकती है.

2017 के बीएमसी चुनाव की बात करें तो शिवसेना और बीजेपी के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. तब शिवसेना ने 84 और बीजेपी 82 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार शिवसेना में ही फूट है, बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम बना दिया है, ऐसे में अगर कोई समझौता नहीं होता, ऐसी स्थिति में बीएमसी चुनाव में नए समीकरण बनते दिख सकते हैं.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement