scorecardresearch
 

इधर जमानत मिली, उधर नवनीत राणा के घर पर पहुंची BMC की टीम... क्या होगा तोड़फोड़ वाला एक्शन?

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पर एक और कार्रवाई की तैयारी हो गई है. बताया जा रहा है कि बीएमसी की टीम निरीक्षण के लिए उनके खार स्थित घर पर पहुंची है.

Advertisement
X
नवनीत राणा को मिली जमानत
नवनीत राणा को मिली जमानत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवनीत राणा और उनके पति को मिली जमानत
  • भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों में हुए थे गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा पर एक और कार्रवाई की तैयारी हो गई है. बताया जा रहा है कि बीएमसी की टीम निरीक्षण के लिए उनके खार स्थित घर पर पहुंची है. 

Advertisement

दरअसल, बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस चस्पा किया था. इस नोटिस के मुताबिक, बीएमसी यह निरीक्षण करेगी कि राणा के फ्लैट पर अवैध निर्माण तो नहीं किया गया. वहीं सांसद और विधायक के करीबी सूत्रों ने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया था. उन्होंने कहा था कि हनुमान चालीसा के पाठ करने पर अड़े रहने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है.

राणा दंपति को मिली जमानत

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने नवनीत राणा पर भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने के आरोपों के तहत 153 A का मामला दर्ज किया था. बाद में दोनों पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया. अब मुंबई सत्र न्यायालय ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को शर्तों के साथ बुधवार को जमानत दे दी. 

नवनीत राणा और उनके पति को इन शर्तों पर मिली बेल

- राणा दंपति मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते. 
- सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते 
- जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं 
- राणा दंपति को जांच में सहयोग करना होगा. 
- अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा 
- बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा

Advertisement

जांच में करना होगा सहयोग

नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि कोर्ट ने नवनीत राणा और उनकी पति को जमानत दे दी है. हालांकि, कुछ शर्तें रखी गई हैं. राणा दंपति से जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं पुलिस को नवनीत राणा को 24 घंटे का अग्रिम नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया है. 

खराब स्वास्थ्य का दिया था हवाला

इससे पहले राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने शिकायत की थी कि उनकी मुवक्किल को जेल में उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर कहा था कि नवनीत राणा स्पोंडिलोसिस (Spondylosis) से जूझ रही हैं, उन्हें सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement