मुंबई के डोंगरी इलाके में इमारत गिरने की घटना के बाद बीएमसी (बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) के वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए वरिष्ठ अधिकारी का नाम विवेक राही है. विवेक राही बी वार्ड के वार्ड अधिकारी थे.
ये घटना मंगलवार (16 जुलाई) को दोपहर के समय हुई. डोंगरी इलाके में चार मंजिला ऊंची इमारत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमों द्वारा बचाव अभियान को बंद कर दिया गया था.
इस घटना का सबसे मुश्किल हिस्सा बचाव कार्य था. इमारत के आस-पास कोई भी रास्ता नहीं था जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एनडीआरएफ की गाड़ी अंदर जा सके. स्थानीय लोगों, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और ईंट और पत्थर के मलबे को हटाया गया. बचाव कार्यों के दौरान इसमें काफी देरी हुई. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.
मुंबई की हर घटना की तरह, इसमें भी आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. बीएमसी ने म्हाडा (महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण) पर आरोप लगाया है, जबकि म्हाडा बीएमसी पर आरोप लगा रही है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बीएमसी उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है, जो बीएमसी से नहीं है, जिन्होंने गंभीरता से अपनी ड्यूटी पूरी नहीं की. हालांकि, देर ही सही लेकिन बीएमसी ने इस घटना को लेकर कुछ कार्रवाई जरूर की है.