scorecardresearch
 

कैंपा कोला सोसायटी पहुंची BMC की टीम, बिजली-पानी के कनेक्शन कटने शुरू

मुंबई की कैंपा कोला सोसायटी में आज बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. इससे पहले भी बीएमसी की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन सोसायटी के निवासियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया था.

Advertisement
X
Campa Cola Society
Campa Cola Society

मुंबई की कैंपा कोला सोसायटी में आज बिजली और पानी के कनेक्शन कटने शुरू हो गए हैं. बीएमसी की टीम मौके पर पहुंचकर कोर्ट के फैसले के मुताबिक काम करने में जुट गई है. इससे पहले जब बीएमसी की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन सोसायटी के निवासियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया था. रविवार को फ्लैट मालिकों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण से मुलाकात की थी. सीएम से भरोसा मिलने के बाद वे सोसायटी की बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटे जाने को लेकर राजी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बदले में उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला वापस ले लिया जाएगा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फ्लैट मालिक अपने घर बचाने की लड़ाई लड़ते-लड़ते थक गए हैं. उन्हें सरकार की ताकत का एहसास है और उनके पास सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानने के अलावा कोई चारा भी नहीं है. गौरतलब है कि सोसाइटी में करीब 100 फ्लैट अवैध हैं.

'घर बचाने के लिए लड़े हम'
हालांकि फ्लैट मालिक पिछले तीन दिनों से चल रहे गतिरोध को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने जो कुछ किया, अपना घर बचाने के लिए किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीएमसी से कहा है कि वो सिर्फ बिजली-पानी और गैस कनेक्शन काटे. सोसायटी के लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा है कि वे हम लोगों के साथ मीटिंग करेंगे और फिर इस समस्या को कोई हल निकाला जाएगा.

राष्ट्रपति को भी लिखी है चिट्ठी
इस बीच कैंपा कोला सोसायटी के निवासियों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक याचिका भेजकर गैर कानूनी फ्लैटों को ढहाने पर रोक लगाने के लिए उनसे हस्तक्षेप की गुहार लगाई. इस सोसाइटी के एक निवासी अंकित गर्ग ने बताया, ‘हमने राष्ट्रपति को लिखा और उन्हें विनम्र ढंग से उन तरीकों के बारे में बताया है, जिनके जरिए अवैध फ्लैटों को नियमित किया जा सकता है. हमने उनसे हमारी सोसाइटी को क्षमा करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि यहां बहुत से वरिष्ठ नागरिक रह रहे हैं और उनके पास और कहीं जाने की जगह नहीं है.’

सख्ती के मूड में अधिकारी
निवासियों की ओर से राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दायर करने के कदम के बारे में पूछे जाने पर उप निगम आयुक्त आनंद वाघरालकर ने कहा कि एमसीजीएम अपना काम जारी रखेगी, क्योंकि उन्हें खाली कराने की प्रक्रिया रोकने के लिए राष्ट्रपति कार्यालय से कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘हमें खाली कराने की प्रक्रिया रोकने के बारे में राष्ट्रपति कार्यालय से कोई आदेश नहीं मिला है. निवासी केवल समय को खींचना चाहते हैं, जिसके लिए हम उन्हें अब इजाजत नहीं देंगे.’ बृहन्न मुंबई नगर निगम (एमसीएजीएम) के अधिकारियों ने अभी तक सोसायटी को खाली कराने के लिए किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल नहीं किया है और वे सोसायटी के लोगों को फ्लैट खाली कराने के लिए मना रहे हैं, ताकि ढहाने की प्रक्रिया शुरू हो सके.

बहरहाल, वाघरालकर ने कहा कि यदि कैम्पा कोला सोसाइटी के निवासियों ने उन्हें गैर कानूनी फ्लैटों की पानी एवं बिजली आपूर्ति काटने के लिए परिसर में प्रवेश करने से रोका तो वे बल का प्रयोग करने से नहीं हिचकिचाएंगे. उन्होंने कहा, ‘निवासी लगातार तीसरे दिन भी परिसर में प्रवेश करने के हमारे कदम का विरोध कर रहे हैं. हम उन्हें और समय नहीं देंगे. उन्होंने सभी सीमाओं को लांघ दिया है. यदि उन्होंने हमें परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी तो हम उनके खिलाफ बल का प्रयोग करने की इजाजत देंगे.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement