scorecardresearch
 

'विदेशों में काम के बारे में जानकारी दें', CBI की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी से मांगी जानकारी

अदालत अब मुखर्जी की विदेश यात्रा के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगी. मुखर्जी को अपनी प्रॉपर्टी और बैंक खातों से संबंधित कुछ जरूरी कामों को निपटाने के लिए 10 दिनों की यूरोप की यात्रा करनी थी.

Advertisement
X
बॉम्बे हाई कोर्ट (फाइल फोटो)
बॉम्बे हाई कोर्ट (फाइल फोटो)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मौखिक रूप से निर्देश दिया कि वह विदेशों में अपने काम के बारे में जानकारी दें जिसके लिए उन्होंने कोर्ट से विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी.

Advertisement

जस्टिस एससी चांडक की बेंच ने सीबीआई की ओर से पेश वकील श्रीराम शिरसाट से यह बताने को कहा कि अगर मुखर्जी भारत में ही रुकती हैं तो क्या एजेंसी उन देशों में कोऑर्डिनेट करके उन कार्यों को पूरा करने में उनकी मदद कर सकती है.

स्पेशल कोर्ट ने दे दी थी बाहर जाने की अनुमति

अदालत अब मुखर्जी की विदेश यात्रा के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगी. मुखर्जी को अपनी प्रॉपर्टी और बैंक खातों से संबंधित कुछ जरूरी कामों को निपटाने के लिए 10 दिनों की यूरोप की यात्रा करनी थी.

इंद्राणी मुखर्जी को 18 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था. जमानत में कहा गया था कि वह सीबीआई कोर्ट की अनुमति के बिना भारत से बाहर नहीं जा सकती हैं. हालांकि, यात्रा के लिए उनके अनुरोध करने के बाद, मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने पिछले हफ्ते मुखर्जी को विदेश यात्रा की अनुमति दे दी थी.

Advertisement

कोर्ट ने लगाईं शर्तें

स्पेशल कोर्ट के आदेश के अनुसार, मुखर्जी अदालत में दो लाख रुपये कैश सिक्योरिटी के रूप में जमा करने के बाद अगले तीन महीनों के भीतर कोर्ट की सुनवाई की दो तारीखों के बीच 10 दिनों की यात्रा कर सकती हैं. उन्हें अपने ऊपर लगाई गई कई अन्य शर्तों के अलावा, दो करीबी रिश्तेदारों की जानकारी भी सीबीआई को देनी होगी.

शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य संदिग्ध

मुखर्जी 2015 के शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य संदिग्ध हैं. शीना बोरा 2012 में अचानक लापता हो गई थी. मुंबई पुलिस और तत्कालीन सीबीआई ने दावा किया था कि शीना बोरा मुखर्जी की पहली बेटी थी, लेकिन कुछ विवादों के कारण कथित तौर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. कथित हत्या का खुलासा तीन साल बाद तब हुआ जब मुखर्जी के ड्राइवर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement