scorecardresearch
 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 24 सप्ताह की गर्भवती महिला को दी अबॉर्शन की परमिशन, जानें क्या है वजह

महिला को चौथी स्टेज का अग्नाशय (pancreatic) कैंसर है, वह इलाज के लिए मुंबई में है. जांच में सामने आया है कि कैंसर महिला के लीवर तक फैल गया है. महिला ने अपनी वकील मनीषा देवकर के जरिए बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि डॉक्टरों ने उसे बताया है कि जब तक वह प्रेग्नेंट है, तब तक वह कैंसर के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए कीमोथेरेपी नहीं करवा सकती.

Advertisement
X
बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की 24 वर्षीय महिला को गर्भपात करवाने की अनुमति दे दी, जो 24 सप्ताह से अधिक समय से गर्भवती थी, लेकिन हाल ही में एक जांच के दौरान महिला को पता चला था कि उसे कैंसर है. 

Advertisement

महिला को चौथी स्टेज का अग्नाशय (pancreatic) कैंसर है, वह इलाज के लिए मुंबई में है. जांच में सामने आया है कि कैंसर महिला के लीवर तक फैल गया है. महिला ने अपनी वकील मनीषा देवकर के जरिए बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि डॉक्टरों ने उसे बताया है कि जब तक वह प्रेग्नेंट है, तब तक वह कैंसर के कारण होने वाले दर्द को कम करने के लिए कीमोथेरेपी नहीं करवा सकती. क्योंकि उसकी प्रेग्नेंसी एडवांस स्टेज में है. इसलिए उसे अबॉर्शन करवाने के लिए कोर्ट की अनुमति की आवश्यकता थी.

बता दें कि उपाशमक कीमोथेरेपी (Palliative Chemotherapy) बीमारी से राहत देने और कैंसर के कारण होने वाली पीड़ा को कम करने के लिए दी जाती है. उपशामक चिकित्सा व्यक्ति को अधिक आरामदायक महसूस करने में मदद कर सकती है, लेकिन यह बीमारी का इलाज या उपचार नहीं करती है.

Advertisement

बेंच ने पहले महिला की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, जिसने अपनी रिपोर्ट दी कि महिला गर्भधारण कर सकती है, लेकिन यह भी कहा था कि महिला के पास जीने के लिए कुछ महीने से अधिक नहीं है.

याचिका में कहा गया है कि महिला बहुत तकलीफ में है और वह चलने-फिरने में भी असमर्थ है. लिहाजा उसे तुरंत अबॉर्शन की परमिशन मिलनी चाहिए.

हालांकि विस्तृत आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और देवकर की दलीलों को देखने के बाद जस्टिस अजय गडकरी और नीला गोखले की बेंच ने कहा कि वे याचिका को अनुमति दे रहे हैं. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement