scorecardresearch
 

कोर्ट में वकील ने की जल्द सुनवाई की अपील, जज बोले- मैं इस्तीफा दे चुका हूं

शुक्रवार को जब अदालत में एक केस की सुनवाई चल रही थी तभी जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने इस्तीफे की बात बताई. जस्टिस धर्माधिकारी बॉम्बे हाई कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज थे.

Advertisement
X
बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने दिया इस्तीफा
बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने दिया इस्तीफा

Advertisement

  • बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस धर्माधिकारी का इस्तीफा
  • बॉम्बे हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज थे जस्टिस धर्माधिकारी

बॉम्बे हाई कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एक केस की सुनवाई के दौरान वकील को बताया कि आज उनके कार्यकाल का आखिरी दिन है. जस्टिस धर्माधिकारी के इस्तीफे की खबर से अदालत में अचानक हलचल तेज हो गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शुक्रवार को जब बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस धर्माधिकारी एक केस की सुनवाई कर रहे थे. तब वकील मैथ्यू नेदूमपारा ने उनसे एक केस की याचिका को मेंशन किया और अगले हफ्ते सुनवाई करने की अपील की.

इसी दौरान जस्टिस सत्यरंजन धर्माधिकारी ने जवाब दिया कि उन्होंने दफ्तर छोड़ दिया है, आज उनका आखिरी दिन है. वकील मैथ्यू ने बाद में कहा कि जब कोर्ट में जज ने उन्हें इस्तीफे के बारे में बताया तो उन्हें लगा कि वो मजाक कर रहे हैं. लेकिन जब उन्हें सच पता लगा तो झटका लगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SC ने निर्भया के दोषी विनय की याचिका खारिज की, कहा- मानसिक हालत ठीक

गौरतलब है कि जस्टिस धर्माधिकारी बॉम्बे हाई कोर्ट के दूसरे वरिष्ठ जज हैं. वह 2003 में बॉम्बे हाई कोर्ट में वह जज बने और चीफ जस्टिस बनने की कतार में थे.

जस्टिस धर्माधिकारी वकीलों के परिवार से ही आते हैं, उनके पिता भी बड़े जस्टिस थे. जस्टिस धर्माधिकारी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से एलएलबी की और 1983 से वकालत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: निर्भया के गुनहगार कर रहे 'जेल में एन्जॉय', वकील की दलील सुनकर भड़क गए एपी सिंह!

Advertisement
Advertisement