scorecardresearch
 

रेमडेसिविर अवैध खरीद मामला: बॉम्बे HC ने BJP MP के खिलाफ दिए जांच के आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को आदेश दिया कि 10-25 अप्रैल के बीच चार्टर्ड एयरक्राफ्ट्स की डिटेल्स संरक्षित की जाएं और कन्साइनमेंट की रिकॉर्डिंग की जाए. कोर्ट ने आगे कहा ''चूंकि सासंद ने खुद कहा था कि वो रेमडेसिविर इंजेक्शनों के साथ शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे. इसलिए हम इस बहाने को नहीं सुनेंगे कि एयरक्राफ्ट की डिटेल्स नहीं हैं या कार्गो की वीडियो फुटेज नहीं हैं.

Advertisement
X
बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सासंद पर रेमडेसिविर की अवैध खरीद का आरोप
  • 'एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच हो'
  • कलेक्टर, सासंद को बचाने की कोशिश कर रहे- कोर्ट

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से भाजपा के सांसद डॉ. सुजय विखे के मामले को कोर्ट ने बड़े ही गंभीर तरीके से लिया है. भाजपा के सांसद डॉ. सुजय विखे पर आरोप है कि उन्होंने महामारी जैसे समय में 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद फरोख्त की और उन्हें अपने पास इकठ्ठा किया.

Advertisement

इसके बाद कोर्ट ने महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय को आदेश दिया है कि दिल्ली से पुणे लाई गईं रेमडेसिविर की जांच करे और एयरपोर्ट पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराए.

महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के मुख्य सचिव को निर्देश देते समय बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा ''हमें यकीन है कि जिंदगियां बचाईं गई होंगी. जरूरतमंदों और गरीबों को लाभ मिला होगा. लेकिन अगर उसके लिए गलत तरीका अपनाया गया है तो इसकी जांच करनी पड़ेगी.'

ऐसा कहते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गृह विभाग के मुख्य सचिव को आदेश दिया कि वो 10-25 अप्रैल के बीच चार्टर्ड एयरक्राफ्ट्स की डिटेल्स संरक्षित की जाएं और कन्साइनमेंट की रिकॉर्डिंग की जाए. कोर्ट ने आगे कहा ''चूंकि सासंद ने खुद कहा था कि वो रेमडेसिविर इंजेक्शनों के साथ शिरडी एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे. इसलिए हम इस बहाने को नहीं सुनेंगे कि एयरक्राफ्ट की डिटेल्स नहीं हैं या कार्गो की वीडियो फुटेज नहीं हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कोर्ट एक PIL पर सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोप है कि भाजपा सांसद डॉ. सुजय विखे ने अवैध तरीके से रेमडेसिविर की खरीदारी की है और इंजेक्शन इकठ्ठा किया है उसका वितरण किया है.

कोर्ट ने अहमदनगर के कलेक्टर को भी आड़े हाथों लिया है. कोर्ट ने कहा कि वे MP के पक्ष में प्रेस कांफ्रेंस क्यों कर रहे हैं? क्यों क्लीन चिट दे रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे जिले के कलेक्टर सांसद को बचाना चाहते हैं. अगर ऐसा है तो उनका तुरंत ट्रान्सफर होना चाहिए.'कोर्ट ने कलेक्टर को भी आदेश दिया है कि वे बताएं उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस क्यों की, क्या ये उनका काम है? अब इस मामले में 3 मई को सुनवाई होगी.

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement