scorecardresearch
 

'हमारे पास और भी जरूरी काम हैं...', बॉम्बे हाईकोर्ट का मराठा आंदोलन के खिलाफ PIL पर तत्काल सुनवाई से इनकार

ये याचिका इसलिए दायर की गई है क्योंकि मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल की ओर से मुंबई में आंदोलन का ऐलान किया गया है. मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारंगे पाटिल ने हाल ही में घोषणा की कि 20 जनवरी को आंदोलनकारी महाराष्ट्र के जालना जिले से मुंबई की ओर मार्च करेंगे और बीड, अहमदनगर, पुणे से गुजरते हुए मुंबई के आजाद मैदान पहुंचेंगे.

Advertisement
X
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है
बॉम्बे हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. इसमें मुंबई में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर हड़ताल और विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. ये याचिका इसलिए दायर की गई है क्योंकि मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल की ओर से मुंबई में आंदोलन का ऐलान किया गया है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने कहा, “हम इस आशंका के आधार पर मामलों पर विचार करना शुरू नहीं कर सकते कि 1-2 करोड़ लोग बॉम्बे में इकट्ठा होने वाले हैं. हमारे पास और भी जरूरी काम हैं. अधिकारियों के पास जाओ. हम यहां कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं बैठे हैं."

दरअसल, याचिकाकर्ता हेमंत पाटिल का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील आरएन कछवे ने याचिका का तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख किया था. कछवे ने तर्क दिया कि जारांगे-पाटिल के नेतृत्व में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में लगभग 1-2 करोड़ लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है.

मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी सभाओं की अनुमति पर निर्णय लेना अधिकारियों का विशेषाधिकार है, न कि अदालत का. कोर्ट को इस सबमें मत लपेटो. कोर्ट ने पूछा कि आखिर ऐसे मामलों में क्या किया जा सकता है?

Advertisement

कोर्ट ने आगे कहा कि वह शहर और राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एक जिम्मेदार नहीं है और याचिकाकर्ता को कार्रवाई करने के लिए उचित अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया.

बता दें कि राज्य भर में मराठा आंदोलन हो रहे हैं जिसमें मराठा समुदाय सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहा है. मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारंगे पाटिल ने हाल ही में घोषणा की कि 20 जनवरी को आंदोलनकारी महाराष्ट्र के जालना जिले से मुंबई की ओर मार्च करेंगे और बीड, अहमदनगर, पुणे से गुजरते हुए मुंबई के आजाद मैदान पहुंचेंगे.

इसके चलते कोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए शांति भंग करने, सार्वजनिक उपद्रव और राजद्रोह के अपराध के लिए जारांगे-पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उसने एफआईआर दर्ज करने के लिए 5 जनवरी को पुलिस को एक अभ्यावेदन भेजा था. हालांकि, कोई कार्रवाई नहीं होने पर याचिकाकर्ता ने जनहित में हाईकोर्ट का रुख किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement