scorecardresearch
 

Video: युवकों से बोतल खोलते हुए गिरी शैम्पेन... बाउंसर ने उन्हें बेहरमी से पीटा, फाड़ दिए कपड़े

बोतल खोलने के दौरान उसमें से थोड़ी शैम्पेन क्लब में मौजूद दूसरे कस्टमर पर गिर गई. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. तभी वहां पर क्लब के बाउंसर आ गए.

Advertisement
X
नाइट क्लब में विवाद.
नाइट क्लब में विवाद.

मुंबई में मौजूद नाइट क्लब में बाउंसर्स और कस्टमर की बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कई सारे बाउंसर मिलकर दो युवकों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. लिफ्ट में ले जाकर युवकों को पीटा गया. अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

शैम्पेन गिरने पर हुआ था विवाद

दरअसल, शुक्रवार रात को बांद्रा इलाके में एस्कोबार नाम का नाइट क्लब मौजूद है. क्लब में किसी कस्टमर ने शैम्पेन की बोतल ऑर्डर की थी. बोतल खोलने के दौरान उसमें से थोड़ी शैम्पेन क्लब में मौजूद दूसरे कस्टमर पर गिर गई. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. तभी वहां पर क्लब के बाउंसर आ गए. इसके बाद एक पक्ष के साथ बाउंसर भिड़ गए. क्लब का जो वीडियो सामने आया है कि उसमें साफ नजर आ रहा है कि दो युवकों को कई सारे बाउंसर मिलकर पीट रहे हैं. 

देखें वीडियो...

एफआईआर दर्ज

लिफ्ट में लेकर जाकर युवकों को बुरी तरह से पीटा गया. उनके कपड़े फाड़ दिए गए और लोहे की रॉड से भी पीटा गया. मौके पर मौजूद दूसरे लोग बाउंसर को रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन बाउंसर रुकने का नाम नहीं लेते हैं. इस मामले में बांद्रा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement