scorecardresearch
 

IT इंजीनियर गर्लफ्रेंड से मिलने लखनऊ से पुणे आया लड़का, फिर होटल में कर दी हत्या

पुणे में एक प्रेमी ने आईटी इंजीनियर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, मारे गए आईटी इंजीनियर का नाम वंदना द्विवेदी है. वंदना और आरोपी ऋषभ एक दूसरे को पिछले दस साल से जानते थे. ऋषभ को वंदना के चरित्र पर संदेह था. इसको लेकर ही ऋषभ हत्या की योजना बना कर पुणे आया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

महाराष्ट्र के पुणे में एक प्रेमी ने आईटी इंजीनियर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मारे गए आईटी इंजीनियर का नाम वंदना द्विवेदी है. वंदना और आरोपी ऋषभ एक दूसरे को पिछले दस साल से जानते थे. यह जान-पहचान धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. वहीं, वंदना एक आईटी इंजीनियर है और वह पुणे के हिंजेवाड़ी में एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करती थी, जबकि ऋषभ लखनऊ में रहता है. ऋषभ प्रेमिका से मिलने 25 जनवरी को पुणे आया.

ये भी पढ़ें- Bundi: प्रेमी को फोन कर मिलने बुलाया, फिर प्रेमिका के परिजनों ने खेला खूनी खेल

'आरोपी को प्रेमिका के चरित्र पर संदेह था'

इसके बाद दोनों ने हिंजवडी के होटल (ओयो टाउन हाउस) में एक कमरा बुक किया. दोनों 25 जनवरी से ही होटल में रह रहे थे. वहीं, ऋषभ को वंदना के चरित्र पर संदेह था. इसको लेकर ही ऋषभ हत्या की योजना बना कर पुणे आया था. वहीं, सीसीटीवी में कैद हुआ है कि ऋषभ शनिवार रात करीब 10 बजे हत्या करने के बाद कमरे से बाहर निकला था.

Advertisement

मामले में एसीपी ने कही ये बात

एसीपी विशाल हिरे ने बताया कि रविवार सुबह हिंजवड़ी के API पांचाल को जानकारी मिली कि हिंजवड़ी के लक्ष्मी चौक में फायरिंग की गई है. तभी पुलिस वहां पहुंची, तो होटल टाउन हाउस में कमरा नंबर 306 में फायरिंग होने की वारदात सामने आई. पुलिस रूम में गई, तो आईटी इंजीनियर वंदना द्विवेदी की लाश मिली. सीसीटीवी और रजिस्ट्रेशन में पाया गया कि मृतक के साथ ऋषभ निगम 25 जनवरी से रह रहा था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल.
Live TV

Advertisement
Advertisement