scorecardresearch
 

Maharashtra: सिर पर आटा डाले जाने की वजह से आग की चपेट में आया बर्थडे बॉय, वीडियो वायरल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में एक युवक आग की चपेट में आ गया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान वह सिर पर आटा डाले जाने की वजह से आग की चपेट में आ गया और फिर झुलस गया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है.

Advertisement
X
बर्थडे बॉय के साथ हादसा
बर्थडे बॉय के साथ हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्थडे सेलिब्रेशन करना बर्थडे बॉय को पड़ा महंगा
  • आग की चपेट में आने से झुलसा, वीडियो वायरल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में बर्थडे सेलिब्रेशन करना एक बर्थडे बॉय को महंगा पड़ गया. वह हादसे का शिकार हो गया. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान उसके दोस्तों ने ऐसा कुछ किया वह आग की चपेट में आ गया और झुलस गया. बर्थडे बॉय का नाम राहुल है. यह घटना अंबरनाथ के बुवापाड़ा इलाके की बताई जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. 
  
राहुल के बर्थडे की जबरदस्त तैयारियां की गई थीं. उसके बर्थडे को लेकर उसके दोस्त भी खासा उत्साहित थे. खुद राहुल भी अच्छे से तैयार हुआ था. उसने बर्थडे कैप लगाई हुई, जो उसे किंग जैसा लुक दे रही थी. सजावटी फुलझड़ियों वाला केक मंगवाया गया था. उधर, उसके दोस्ते ने अंडे और आटे को अपने हाथों में छुपा रखा था ताकि जैसे ही राहुल अपना केक काटे वैसे ही उसके ऊपर अंडे और आटा डाला जाए. 

Advertisement

वायरल वीडियो में दिखता है कि बर्थडे बॉय राहुल के पास खड़ा लड़का केक में लगी फुलझड़ी को माचिस से जलाता. फुलझड़ी तेजी से जलने लगती है. वही लड़का राहुल के हाथ में लगी फुलझड़ी को भी जलाता है. इस दौरान राहुल के दोस्त हो-हल्ला मचाते हैं. इतने में राहुल के पीछे खड़े लड़ने ने उसके सिर पर अंडा फोड़ देता है. तो वहीं, उसके सामने खड़ा लड़का भी उस पर फेंक कर अंडा मारता है. 

जब राहुल अपने सिर पर गिरे अंडे को साफ करने के लिए अपना सिर झुकाता है, तो एक लड़का उसके ऊपर थैली में भरे आटे को डाल देता है. और फिर वो हुआ जिसके बारे में किसे ने नहीं सोचा था. केक में जल रही फुलझड़ी पर आटा गिरते ही आग तेजी से भड़क गई और राहुल आग की चपेट में आ जाता. यह देख मौके पर मौजूद राहुल के दोस्तों के होश उड़ गए. पूरा का माहौल, जो अब तक शोर-शराबे से भरा हुआ था. अब वहां सन्नाटा पसरा गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement