महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार दोपहर एक दुखद हादसे में 17 साल के युवक की मौत हो गई. दरअसल कल्याण इलाके में खड़ेगोलेवाली क्षेत्र में करंट लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान आशुतोष प्रजापति के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आशुतोष अपने घर की टीन की छत पर चढ़कर पेड़ की पत्तियां तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया.
इस हादसे में आशुतोष बुरी तरह झुलस गया. परिवार के सदस्यों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. हादसे के बाद मृतक का परिवार सदमे में है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खड़ेगोलेवाली क्षेत्र में खुले बिजली के तार लंबे समय से खतरा बने हुए हैं. कई बार अधिकारियों से इनकी मरम्मत की मांग की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. दूसरी तरह आशुतोष की अचानक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.