छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय (CSMI) हवाईअड्डे, मुंबई पर जी-पे (Google Pay) से रिश्वत लेने के हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं. इसमें कस्टम चार अधिकारियों और कर्मचारी आरोपी पाए गए हैं. जिनके खिलाफ केस दर्ज कर एक सुपरिटेंडेंट को अरेस्ट भी कर लिया गया है.
रिश्वत लेकर आईफोन ले जाने की अनुमति दी
जी-पे से रिश्वत लेने के आरोप में ये मामला 17 फरवरी को CSMI हवाई अड्डे कस्टम के सुपरिटेंडेंट और एक हवलदार के खिलाफ दर्ज किया गया था. आरोप है कि दोनों ने कस्टम ड्यूटी का भुगतान किए बिना एक यात्री से जी-पे के माध्यम से सात हजार रुपये लिए और दुबई से आईफोन ले जाने की अनुमति दी थी. शिकायत मिलने पर आरोपियों की तलाशी ली गई और आपत्तिजनक दस्तावेज व सामान बरामद हुआ.
आईफोन और ज्वेलरी ले जाने की अनुमति दी
Google Pay से रिश्वत लेने के आरोप में 17 फरवरी को ही दूसरा मामला दर्ज हुआ था. यहां भी कस्टम के सुपरिटेंडेंट और हवलदार ने पांच हजार रुपये लेकर सीमा शुल्क का भुगतान किए बिना दुबई से लाए गए आईफोन और ज्वेलरी ले जाने की अनुमति दी थी.
अलग-अलग खातों में Google Pay के जरिए रिश्वत ली
10 फरवरी को एक एयरपोर्ट पर कस्टम के एक सुपरिटेंडेंट के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. यहां शिकायतकर्ता से दो अलग-अलग खातों में जी-पे के माध्यम से तीस हजार रुपये लिए गए थे. इसके बाद दुबई से लाई गई सोने की चेन ले जाने की अनुमति दी गई थी. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से दस्तावेज और वस्तुएं बरामद हुई थीं. इस मामले में आरोपी अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.