scorecardresearch
 

Video: गिफ्ट में टमाटर देकर भाई ने मनाया जन्मदिन, ऐसा था बहन का रिएक्शन

महाराष्ट्र के कल्याण में एक भाई ने बढ़ती महंगाई के बीच बहन के जन्मदिन पर अनोखा तोहफा दिया. बहन ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके जन्मदिन का सबसे अनोखा और महंगा तोहफा है. दरअसल, मंहगाई की मार के बीच भाई ने बहन के जन्मदिन को मौके पर उसे टमाटर गिफ्ट किए.

Advertisement
X
भाई ने जन्मदिन पर बहन को टमाटर गिफ्ट.
भाई ने जन्मदिन पर बहन को टमाटर गिफ्ट.

महाराष्ट्र के कल्याण में एक भाई ने अपनी बहन को टमाटर गिफ्ट देकर जन्मदिन मनाया. इसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है. दरअसल, कल्याण कोचड़ी इलाके में रहने वाली महिला सोनम बोरसे ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने सभी रिश्तेदारों को पार्टी के लिए घर पर बुलाया था.

Advertisement

इस पार्टी में सोनम का भाई भी पहुंचा था. उसके भाई और रिश्तेदारों ने जन्मदिन पर टमाटर तोहफे में दिए. बाजार से अचानक गायब हुए टमाटर को घर में देखकर सोनल काफी खुश हुई. उसने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उसके जन्मदिन का सबसे अनोखा और महंगा तोहफा है.

देखें वीडियो...

टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा

बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये के आसपास पहुंच गई है. इस साल कुछ ही दिनों में बेमौसम बारिश और चक्रवाती तूफान बीपरजॉय के कारण टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. देशभर में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा देखा गया है.

खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी

महंगाई की मार के बीच हालात ये हैं कि कंपनियों ने अपने बर्गर से टमाटर गायब करना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच कर्नाटक में खेत से टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. एक महिला किसान ने खेत से टमाटर चोरी का दावा किया है. महिला के मुताबिक, उसके खेत से चोरों ने 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं. धरानी नाम की महिला ने इस बाबत पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement