scorecardresearch
 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की UPI एप में गड़बड़ी, निकल गए 25 करोड़ रुपये

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई ने गुरुवार को कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यूपीआई एप में समस्या के चलते उसके खातों में से करीब 25 करोड़ रुपये निकल गए. एनपीसीआई ने कहा कि सभी सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और 19 बैंकों से यह राशि वापस लेने के प्रयास हो रहे हैं जिनके पास यह राशि पहुंच गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम एनपीसीआई ने गुरुवार को कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यूपीआई एप में समस्या के चलते उसके खातों में से करीब 25 करोड़ रुपये निकल गए. एनपीसीआई ने कहा कि सभी सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं और 19 बैंकों से यह राशि वापस लेने के प्रयास हो रहे हैं जिनके पास यह राशि पहुंच गई.

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ए.पी. होता ने पत्रकारों संग बातचीत में कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से दी गई जानकारी के हिसाब से कुल 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कुछ राशि उन्हें वापस मिल गई है और कुछ अभी बकाया है. उन्होंने पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराई है और इसकी जांच भी चल रही है.

होता ने बताया कि बैंक ने एक आपूर्तिकर्ता से यूपीआई एप खरीदी थी कथित तौर पर इंफ्रासॉफ्ट टेक. इसमें एक गड़बड़ी थी जिसकी वजह से बिना पर्याप्त कोष के भी कुछ खातों से धन दूसरे खातों में चला गया.

Advertisement
Advertisement