scorecardresearch
 

मुंबई: भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी, एक मौत

मुंबई के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल है. एनडीआरएफ और ठाणे पुलिस की मदद से दस लोगों को बचाया जा सका. रेस्क्यू का काम अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि तीस लोग अब भी फंसे हुए हैं.

Advertisement
X

मुंबई के भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल है. एनडीआरएफ और ठाणे पुलिस की मदद से दस लोगों को बचाया जा सका. रेस्क्यू का काम अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि तीस लोग अब भी फंसे हुए हैं.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार बिल्डिंग में कपड़े की सिलाई का काम चल रहा था. हादसे के वक्त इमारत में 45 व्यक्ति मौजूद थे. मलबे से 10 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कई लोगों के अभी भी इसमें दबे होने की आशंका है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. बताया जाता है कि ये इमारत 10 साल पुरानी थी.

महीने भर के अंदर मुंबई में इमारत ढहने के कई मामले सामने आ चुके हैं और काफी लोग जान गंवा चुके हैं. मुंबई और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुरानी और अवैध तरीके से बनी इमारतों में लोगों की जान खतरे में पड़ती रही है. जून महीने में माहिम और नवी मुंबई में इमारत ढहने से हुए 2 हादसों में 20 लोगों ने जान गंवा दी लेकिन सरकार और प्रशासन ऐसे हादसों को रोकने में नाकाम दिखे हैं.

Advertisement
Advertisement