मुंबई के कार्वे नगर में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं मलबे में एक मजदूर अभी भी दबा है. बचाव कार्य अभी भी जारी है.
हादसा कार्वेनगर के कंजूरमार्ग का है जहा MMRDA बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था. जहां दो मजदूर दीवार से लकड़ी के कवर निकाल रहे थे. उसी वक्त दीवार गिर पड़ी और 2 मजदूर मलबे में दब गए. हादसा शनिवार सुबह 9.30 बजे हुआ.
मृतक मजदूर का नाम इंद्रजीत विजयश्याम चव्हाण है. जिसकी उम्र 20 साल थी. हादसे के तुरंत बाद चव्हाण को राजवड़ी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया था. वहीं दूसरे मजदूर जिसका नाम महेश दशरथ था, को अभी भी मलबे से निकाले जाने की कोशिश की जा रही है.