महाराष्ट्र के बदलापुर में बच्चियों से यौन उत्पीड़न मामले की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई थी कि इसी बीच बुलढाणा जिले में 3 मासूम बच्चियों के साथ स्कूल में शर्मनाक हरकत की बात सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में उससे पूछताछ भी कर रही है.
मामले में किनगाव राजा पुलिस में 10 वर्षीय मासूम पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने कहा कि उसकी बेटी के साथ स्कूल के टीचर ने शर्मनाक हरकत की. जिसके बाद बदलापुर मामले से सबक लेते पुलिस ने पीड़िता को बुलाया और उससे कुछ सवाल पूछे. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि टीचर ने उसके अलावा साथ पढ़ने वाली 2 अन्य लड़कियों से भी गंदी हरकत की.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बदलापुर कांड के खिलाफ MVA का मौन प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे शरद पवार
छाती पर हाथ फेरा और प्राइवेट पार्ट टच किया
पुलिस ने बताया कि पीड़िता कक्षा 4 में पढ़ती है. वह 21 अगस्त को क्लास में दूसरे छात्र - छात्राओं के साथ मौजूद थी. तभी शाम 4 बजे टीचर खुशालराव उगले ने छात्रों से कहा की क्लास की खिड़कियां बंद कर दो. इसके बाद टीचर ने दरवाजा भी बंद कर लिया और क्लास में लगी टीवी को चालू कर दिया.
इसके बाद टीचर पीड़िता के नजदीक बैठ गया और उसकी छाती पर हाथ फेरने लगा व इसके बाद प्राइवेट पार्ट को भी छूने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसी दिन टीचर ने 2 अन्य छात्राओं को भी गलत तरीके से टच किया था.
पिछले एक साल से टीचर कर रहा था छेड़छाड़
पीड़ित मासूम से जब पूछा गया की टीचर ऐसी हरकत कब से कर रहा है, तो उसने बताया ऐसा वह पिछले वर्ष यानि कि कक्षा 3 से ही ऐसी हरकत कर रहा है.
मामले की पुष्टि करते हुए कीनगाव राजा पुलिस स्टेशन की अधिकारी मनीषा कदम ने बताया की टीचर पर धारा 376, पॉक्सो, एट्रासिटी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है.