scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः बुलढाणा के बाल सुधार गृह में 2 लड़कों ने की खुदकुशी, 1 हफ्ते पहले आए थे

बुलढाणा के बाल निरीक्षण गृह में रात 2 बजे के करीब आत्महत्या की घटना हुई. बाल निरीक्षण गृह में रह रहे अन्य लड़कों को सुबह दोनों लाशें लटकती दिखाई दी जिससे घबराए बच्चों ने बाल निरीक्षणकर्मियों को इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
बाल सुधार गृह में 2 लड़कों ने की खुदकुशी (सांकेतिक)
बाल सुधार गृह में 2 लड़कों ने की खुदकुशी (सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तड़के 2 बजे के करीब दोनों ने की खुदकुशी
  • शेगाव के एक घर में चोरी करते पकड़े गए थे
  • एक हफ्ते पहले ही बाल निरीक्षण गृह आए थे
  • पुलिस- यह आत्महत्या, कारण की तलाश जारी

महाराष्ट्र के बुलढाणा के शासकीय बाल निरीक्षण गृह (बाल सुधार गृह/रिमांड होम) में रहने वाले 2 नाबालिग लड़कों ने शनिवार सुबह तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सामने आने के बाद जिले में हडकंप मच गया.

Advertisement

बाल निरीक्षण गृह में रात 2 बजे के करीब आत्महत्या की घटना हुई. बाल निरीक्षण गृह में रह रहे अन्य लड़कों को सुबह दोनों लाशें लटकती दिखाई दी जिससे घबराए बच्चों ने बाल निरीक्षणकर्मियों को इसकी जानकारी दी.

जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा किया.

शनिवार की सुबह दो नाबालिग लड़कों जिनकी उम्र 15 और 17 साल थी, की लाशें लोहे के एंगल पर चादर और टॉवेल से बने फंदे में से लटकती हुई मिली. 

इन दोनों नाबालिगों ने बुलढाणा के शेगाव शहर में घर में चोरी की थी, जिसके चलते उन्हें बाल निरीक्षण गृह में 1 हफ्ते पहले ही लाया गया था. 

देखें: आजतक LIVE TV

बुलढाणा के एसपी अरविंद चावरिया ने पूरे मामले में कहा कि यह आत्महत्या है, क्योंकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. इन लड़कों ने यह आत्महत्या क्यों की अब इसकी जांच की जाएगी.

Advertisement

बुलढाणा के एसपी ने कहा कि शेगाव शहर के एक मामले इन मृतकों का लिंक था. हफ्तेभर पहले ही इन्हें बुलढाणा लाया गया था. आज सुबह हमें जानकारी मिली कि इन्होंने आत्महत्या की है. जिला सत्र न्यायाधीश ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है. पूरी घटना वहां लगे cctv में कैद हुई है जिससे प्राथमिक तौर पर यह आत्महत्या है, आगे की जांच की जाएगी.

Advertisement
Advertisement