महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक महिला टावर पर चढ़ गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और तहसील की एक टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला ने अधिकारियों को अपनी समस्या बताई. महिला ने कहा कि उसके पति के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी का केस दर्ज किया है, जो कि झूठा है.
टावर पर चढ़ने से शहर में मचा हड़कंप
गौरतलब है कि जिले के मेहकर शहर के तहसील कार्यालय के पास एक टावर है. इसी पर महिला के चढ़ जाने से शहर में हड़कंप मच गया था. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान महिला ने बताया कि पुलिस ने उसके पति पर छेड़खानी का केस दर्ज किया है, जो कि झूठा है, उसे वापस लिया जाए.
अधिकारियों के आश्वासन पर नीचे उतरी महिला
पुलिस-प्रशासन और तहसील के अधिकारियों के आश्वासन पर महिला नीचे उतरी. महिला के नीचे उतरने के बाद मेहकर पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
मामले को लेकर महिला की जुबानी
महिला का कहना है "मेरे पति पर गांव की एक महिला ने छेड़खानी का झूठा मामला दर्ज करवाया है. उसे वापस लेने के लिए मैं तहसील कार्यालय के पास वाले टावर पर चढ़ी थी."