scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के वसई में बुलडोजर एक्शन, 34 बिल्डिंग ढहाने पहुंची प्रशासन की टीम

सई (विरार) महानगरपालिका में कुल 41 बिल्डिंग ऐसी थीं, जो आरक्षित जगह पर बनाई गई थीं. इन 41 इमारतों में से ही 7 को तोड़ दिया गया है. पहली अतिक्रमण ड्राइव के बाद अब दूसरी ड्राइव चलाई जा रही है, जिसमें बाकी 34 इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
वसई में इस तरह बुलडोजर एक्शन को अंजाम दिया जा रहा है. (File Photo)
वसई में इस तरह बुलडोजर एक्शन को अंजाम दिया जा रहा है. (File Photo)

महाराष्ट्र के वसई में प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है. यहां 41 इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 7 को पहले ही ढहाया जा चुका है. अब प्रशासन बाकी बची 34 इमारतों को तोड़ने के लिए डिमोलिशन ड्राइव चला रहा है. बता दें कि यहां ये बुलडोजर एक्शन हाई कोर्ट के आदेश के बाद लिया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वसई (विरार) महानगरपालिका में कुल 41 बिल्डिंग ऐसी थीं, जो आरक्षित जगह पर बनाई गई थीं. इन 41 इमारतों में से ही 7 को तोड़ दिया गया है. पहली अतिक्रमण ड्राइव के बाद अब दूसरी ड्राइव चलाई जा रही है, जिसमें बाकी 34 इमारतों को निशाना बनाया जा रहा है.

अतिक्रमण हटाने तक की जाएगी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन के बारे में पहले ही प्रशासन की टीम ने लोगों को बता दिया था. यहां रहने वाले लोगों को महानगरपालिका ने अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद ही आज यह एक्शन शुरू किया गया है. मनपा अधिकारी का कहना है कि अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई तब तक की जाएगी, जब तक हाई कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर लिया जाता.

Live TV

Advertisement
Advertisement