मुंबई के मड आइलैंड में बने अवैध स्टूडियो पर आज BMC ने बुलडोजर चलाया. इस बुलडोजर एक्शन को लेकर भाजपा नेताओं ने आज खूब जश्न मनाया. दरअसल यह बुलडोजर एक्शन कांग्रेस नेता असलम शेख के अवैध स्टूडियो पर हुआ. कांग्रेस नेता असलम शेख पर 1000 करोड़ के अवैध स्टूडियो बनाने का आरोप है. उनके स्टूडियो के कुछ हिस्से फरवरी में भी तोड़े गए थे. महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से इन अवैध स्टूडियो के खिलाफ BMC और डीएम को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया.
एनजीटी की पश्चिमी क्षेत्र की पीठ ने गुरुवार को मड आइलैंड में पांच स्टूडियो के विध्वंस पर रोक को रद्द कर दिया था, जबकि स्टूडियो संचालकों द्वारा दायर एक याचिका को खारिज करते हुए उन्हें आगे के संचालन से रोक दिया. इस मामले पर भाजपा ने आरोप लगाया कि इन अवैध स्टूडियो का निर्माण महा विकास अघाड़ी के संरक्षण में हुआ था.
बुलडोजर एक्शन देखने पहुंचे BJP नेता
लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे बीजेपी के किरीट सोमैया अपने समर्थकों के साथ इस बुलडोजर एक्शन को देखने कुदाल (Hoe), फावड़ा (Spade) आदि लेकर पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया था कि यह तमाम स्टूडियो बिना इजाजत के बनाए गए थे और महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (MCZMA) का उल्लंघन करते हुए फर्जी दस्तावेजों पर आधारित थे.
BMC कमिश्नर की मिलीभगत से हुआ अवैध निर्माण
सोमैया ने कहा कि बीएमसी आयुक्त इकबाल चहल इस अवैध घोटाले के बारे में पहले जानते थे लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा, 'हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया, अदालत ने बीएमसी से सवाल किया कि अवैध निर्माण की अनुमति कैसे दी गई.' इसके अलावा किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इसकी जांच का आदेश देने का अनुरोध भी किया है.
कैसे बन गए इतने बड़े स्टूडियो?
दरअसल इन पांचों स्टूडियो को अस्थाई ढांचे के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने एक विशाल ढांचा खड़ा कर रखा था, जिसमें ढेर सारा स्टील और कंक्रीट सामग्री का इस्तेमाल किया गया था. BJP नेता किरीट सोमैया के मुताबिक ठाकरे सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्थायी निर्माण के नाम पर CRZ (कॉस्ट रेगुलेशन जोन) में अवैध स्टूडियो बनाए गए. अधिकारियों और स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख की मिलीभगत से अवैध स्टूडियो बने थे, जिसमें एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है.
1000 करोड़ के घोटाले का आरोप
किरीट सोमैया का कहना है कि ये स्टूडियो नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए हैं. पिछले साल अगस्त में BMC के अधिकारियों ने इस अवैध निर्माण का मुआयना किया था, जिसके बाद 3 बंगलों पर हथौड़ा चला था. जबकि बाकी अवैध निर्माण पर आज कार्रवाई की जा रही है. सोमैया आदित्य ठाकरे और असलम शेख की मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं. जब यह स्टूडियो बनाए गए थे, उस समय आदित्य ठाकरे पर्यावरण मंत्री थे और असलम शेख गौड़ियन मंत्री थे. सोमैया का आरोप है कि स्टूडियो के मालिकों ने इन दोनों मंत्रियों को कमीशन दिया. सोमैया ने मामले की जांच की मांग की है. गौरतलब है कि इसी स्टूडियो में रामसेतु और आदिपुरुष की शूटिंग हुई थी.