केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बहन के नागपुर स्थित घर में शुक्रवार को चोरों ने सेंधमारी की और अपने साथ 23 लाख रुपये से ज्यादा का कीमती सामान ले गए.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गडकरी की बहन मनीषा नागपुर के पांडे ले आउट इलाके में रहती हैं, जहां शुक्रवार को यह घटना हुई. उनकी शादी एक सौर ऊर्जा कंपनी के मालिक किशोर टोताडे से हुई है. मनीषा के पति किसी काम से कोलकाता गए हुए थे और वह शुक्रवार की दोपहर को लौटने वाले थे.
चोरी के वक्त मनीषा अपने बेटे शांतनु के साथ पति को लेने रेलवे स्टेशन गई हुई थीं. मनीषा ने लौटने पर पाया कि फ्लैट में चोरी हो चुकी है और चोर 81 तोला सोना, दो किलोग्राम चांदी और 1 हजार डॉलर कैश ले गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
-इनपुट भाषा से