scorecardresearch
 

नागपुर: नितिन गडकरी की बहन के घर चोरी, 23 लाख का सामान ले गए चोर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बहन के नागपुर स्थित घर में शुक्रवार को चोरों ने सेंधमारी की और अपने साथ 23 लाख रुपये से ज्यादा का कीमती सामान ले गए.

Advertisement
X
नितिन गडकरी की बहन के घर चोरी
नितिन गडकरी की बहन के घर चोरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बहन के नागपुर स्थित घर में शुक्रवार को चोरों ने सेंधमारी की और अपने साथ 23 लाख रुपये से ज्यादा का कीमती सामान ले गए.

Advertisement

पुलिस ने शनिवार को बताया कि गडकरी की बहन मनीषा नागपुर के पांडे ले आउट इलाके में रहती हैं, जहां शुक्रवार को यह घटना हुई. उनकी शादी एक सौर ऊर्जा कंपनी के मालिक किशोर टोताडे से हुई है. मनीषा के पति किसी काम से कोलकाता गए हुए थे और वह शुक्रवार की दोपहर को लौटने वाले थे.

चोरी के वक्त मनीषा अपने बेटे शांतनु के साथ पति को लेने रेलवे स्टेशन गई हुई थीं. मनीषा ने लौटने पर पाया कि फ्लैट में चोरी हो चुकी है और चोर 81 तोला सोना, दो किलोग्राम चांदी और 1 हजार डॉलर कैश ले गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement