महाराष्ट्र के सतारा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 42 अन्य के घायल होने की खबर है. हादसा सोमवार देर रात पुणे-सतारा हाईवे (NH-4) पर हुआ.
गुजरात राज्य परिवहन निगम की लग्जरी बस सतारा शहर के नजदीक पुल से गिर गई. बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा था.
हादसे के बाद वहां से गुजर रही कुछ कारों को मुसाफिरों की मदद के लिए रोका गया था. तभी तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने खड़ी कारों को टक्कर मार दी. इस घटना में भी कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सतारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस दक्षिण भारत से लौट रही थी.हादसे का शिकार हुए कुछ लोग गुजरात के जबकि कुछ महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं.
जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. खम्बटकी घाट पर सुरंग से निकलने के बाद गाडियां रफ्तार पकड़ने की कोशिश करती हैं. करीब पखवाड़े भर पहले ही यहां एक कंटेनर नियंत्रण खो बैठा था और एक एसयूवी पर जा गिरा. इस हादसे में एसयूवी सवार नौ लोगों की मौत हो गई थी.