मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर सुबह लगभग 4 बजे दो लक्जरी बस की आपस में भिड़ंत होने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 17 लोग ज़ख़्मी हैं. मरने वालों में 2 महिला तीन बच्ची और 6 पुरुष हैं.
घायल लोगों का गुजरात के सिलवासा वापी के अस्पताल में इलाज हो रहा है. मरने वाले सभी लोग गुजरात के हैं.
पुलिस ने बताया की सोमवार को मुंबई से सूरत की और जाने वाली मिनी लक्जरी बस के ड्राइवर को सुबह 4 बजे के करीब बस चलाते समय नींद आ गई. जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़ कर एक अन्य लक्जरी बस से जा भिड़ी.
लक्ज़री बस में सवार सभी लोग तीन दिन के लिए मुंबई घूमने जा रहे थे. पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ (304 ए ) के तहत मामला दर्ज किया है.