मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर रविवार भोर में करीब 3 बजे हुए भीषण दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा रायगढ़ के पास हुआ, जिसमें 15 से अधिक लोगों को घायल बताया जा रहा है.
20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी बस
जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर दो कारों को तेज गति से आ रही बस टक्कर मारते हुए 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक जाइलो गाड़ी अचानक बंद पड़ गई और उसी दौरान पास से गुजर रही एक इनोवा के लोग उनकी मदद के लिए उतरे.
17 people dead after a bus crashed into 2 cars and fell into a 20-feet deep ditch on Mumbai-Pune expressway pic.twitter.com/ExxGuzXHtt
— ANI (@ANI_news) June 5, 2016
घायलों को इलाज के लिए पनवेल लाया गया
तभी सातारा की तरफ से आ रही एक लग्जरी बस ने दोनों गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी, हादसा इतना जबरदस्त था की घटनास्थल पर ही 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पनवेल लाया गया. सभी गाड़ियां मुंबई की तरफ जा रही थीं.