scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: बस चालक ने आवारा कुत्ते को कुचला, ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल बस ड्राइवर ने आवारा कुत्ते को कुचल दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है. कुत्ते की मौत पर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था के कार्यकर्ता ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक स्कूल बस चालक के खिलाफ आवारा कुत्ते को कुचलकर मार डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मंगलवार को एक मंदिर के पास हुई थी. 

Advertisement

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, स्कूल बस चालक बस को घुमा रहा था, तभी सड़क पर बैठे एक आवारा कुत्ते के ऊपर बस चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को एक व्यक्ति ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. उसने पुलिस स्टेशन जाकर बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

शिवाजी नगर पुलिस ने बुधवार को बस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (जानवर को मारने या अपंग करने के इरादे से शरारत करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इस घटना के सामने आने के बाद जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले संगठन के कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे निर्दयता का मामला बताते हुए मांग की है कि दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.

Advertisement

पुलिस इस मामले में अब जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह घटना जानबूझकर की गई थी या फिर यह महज एक दुर्घटना थी. फिलहाल, आरोपी चालक के खिलाफ अभी कार्रवाई नहीं हुई है. इस घटना ने पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है. वो चाहते हैं कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि आवारा जानवरों को बचाया जा सके.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement