scorecardresearch
 

अब किसे कहेगी पापा, दादा और चाचा? बेटी पैदा होने के जश्न के बीच 3 लोगों ने किया सुसाइड

नासिक के सतपुर इलाके में फल व्यवसायी और उसके दो बेटों ने गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि तीनों आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहे थे. वहीं, व्यवसायी के बड़े बेटे की पत्नी ने रविवार को ही एक बेटी को भी जन्म दिया है. लेकिन इन खुशियों के बीच ये दुख भरी खबर भी सामने आ गई. जिसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. पिता और दो बेटों ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर सुसाइड किया. हैरानी की बात ये है कि घर में जिस दिन बेटी पैदा हुई उसी दिन इस परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या की है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

मामला सतपुर इलाके के राधाकृष्णनगर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, रविवार को यहां रहने वाले फल व्यवसायी दीपक शिरोडे (पिता उम्र 55 वर्ष), प्रसाद शिरोडे (बड़ा बेटा उम्र 25 वर्ष), राकेश शिरोडे (उम्र 23 वर्ष) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शिरोडे परिवार अशोकनगर के आखिरी बस स्टॉप इलाके में फलों का कारोबार करता था.

पुलिस के मुताबिक, शिरोडे परिवार मूल रूप से देवला तालुका के उमराने का रहने वाला है. पिछले 10 साल से वह कारोबार के सिलसिले में नासिक आया था. उनका घर राधाकृष्ण नगर इलाके में है. पिता दीपक अशोक नगर के आखिरी बस स्टॉप पर सब्जी मंडी के पास फल बेचने का काम करते थे. वहीं, उनके बेटे प्रसाद और राकेश शिवाजी नगर इलाके में चौपहिया वाहनों पर फल बेचते थे.

शिरोडे परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए वे डिप्रेशन थे. 29 जनवरी की दोपहर 12 बजे दीपक शिरोडे परिवार के कुछ लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच पिता और बेटों ने ये कदम उठा लिया. जब दीपक की पत्नी घर आई और दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से मदद मांगी. दरवाजा तोड़कर जब वे लोग घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का मंजर देख दंग रह गए.

Advertisement

आज पैदा हुई बेटी और पिता की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि घर के बड़े बेटे प्रसाद शिरोडे की पत्नी गर्भवती होने के कारण मुंबई चली गई थीं. आज सुबह उनकी डिलीवरी हुई है. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. शिरोडे परिवार में लक्ष्मी के आने की खबर हर तरफ फैल गई. हालांकि, खुशी के ऐसे मौके पर इन तीनों ने एक बहुत ही दिल दहलाने वाला फैसला ले लिया, जिससे हर कोई हैरान है.

(नासिक से प्रवीण ठाकरे की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement