एक 40 साल के बिजनेसमैन को इथोपियाई विमान में अपनी सहयात्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 40 वर्षीय इस बिजनेसमैन के खिलाफ सोमवार को सहर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.
क्या है पूरा मामला...
इथोपियाई विमान ब्राजील से उड़ान भरने के बाद सोमवार सुबह 7 बजे मुंबई पहुंचा और फ्लाइट के क्रू मेंबर ने बिजनेसमैन को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. जिस महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की गई उसकी उम्र 34 साल है. मुंबई पहुंचने के बाद वो अपने पति और बेटे के साथ सहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई जिसके बाद बिजनेसमैन को अरेस्ट कर लिया गया.
महिला ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक बिजनेसमैन ने उड़ान भरने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की.