मुंबई के चेम्बूर इलाके में बुधवार रात फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई. डायमंड गार्डन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बिजनेसमैन सदरुद्दीन खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सदरुद्दीन खान अपनी कार से घर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार डायमंड गार्डन के पास पहुंची, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू कर दी.
चेम्बूर इलाके में बुधवार रात फायरिंग
फायरिंग के दौरान खान को दो गोलियां लगीं, आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. घटना की जानकारी मिलते ही चेम्बूर पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं.
बिजनेसमैन को किया घायल
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, सदरुद्दीन खान एक बिजनेसमैन हैं और घटना के वक्त अपने निजी वाहन से घर लौट रहे थे. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.