scorecardresearch
 

महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार, 10 नए मंत्री शामिल, शिवसेना कोटे से 2 और राज्यमंत्री

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 10 नए मंत्रियों को शामिल करते हुए अपनी कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार किया. शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में CM देवेंद्र फड़नवीस
नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में CM देवेंद्र फड़नवीस

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने शुक्रवार को  10 नए मंत्रियों को शामिल करते हुए अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है. पहले से  सरकार में शामिल शिवसेना के राज्यमंत्री राम कुमार शिंदे को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोशन दिया गया है.

उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण में नहीं हुए शामिल
भाजपा के साथ महाराष्ट्र और केंद्र में सहयोगी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. शिवसेना इस कैबिनेट विस्तार में अपने लिए और जगह की उम्मीद लगाए हुए थी. पिछले कुछ समय से बीजेपी-शिवसेना के बीच तल्खी लगातार बढ़ी है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार के विस्तार में भी शिवसेना को कोई नया मंत्री पद नहीं मिलने को लेकर तल्खी सामने आई थी.

Advertisement

कैबिनेट में 10 नए मंत्री शामिल
शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के विस्तार में 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें 6 कैबिनेट और पांच राज्यमंत्री शामिल हैं. 6 कैबिनेट मंत्रियों में 5 बीजेपी के और 1 सहयोगी दल आरएसपी के कोटे से है. 5 राज्यमंत्रियों में 2-2 बीजेपी और शिवसेना से और 1 स्वाभिमानी सेतकारी से है.

इन मंत्रियों को मिली कैबिनेट में जगह-

कैबिनेट मंत्री:
1. पांडुरंग फुंडकर, बीजेपी
2. राम शिंदे, शिवसेना(पहले राज्यमंत्री)
3. जयकुमार रावल, बीजेपी
4. संभाजी निलांगेकर पाटिल, बीजेपी
5. सुभाष देशमुख, बीजेपी
6. महादेव जानकर, आरएसपी

 

राज्यमंत्री:
1. अर्जुन खोटकर, शिवसेना
2. रविंद्र चव्हान, बीजेपी
3. मदन येरावर, बीजेपी
4. गुलाब राव पाटिल, शिवसेना
5. सदा भाऊ खोट, SSS

 

Advertisement
Advertisement