महाराष्ट्र पुलिस ने शिवसेना नेता अशोक धोड़ी हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है. हत्या में इस्तेमाल कार को राजस्थान के एक गांव से बरामद किया गया है. हालांकि, इस मामले में तीन आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हत्या को अंजाम देने के बाद दो आरोपी इस कार के जरिए राजस्थान भाग गए थे. पुलिस को इस संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक टीम ने रविवार रात को राजस्थान के एक सुदूर गांव में छापा मारा और कार बरामद की.
20 जनवरी को लापता हुए थे धोड़ी
शिवसेना नेता अशोक धोड़ी 20 जनवरी से लापता थे. इसके बाद 31 जनवरी को गुजरात के वलसाड जिले के भीलाड इलाके में एक पत्थर खदान में कार की डिक्की से उनका शव बरामद हुआ था. पुलिस जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड में कुल सात लोग शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनमें अशोक धोड़ी का भाई भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
आरोपियों के पीछे पुलिस की आठ टीमें
जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस ने आठ अलग-अलग टीमें बनाई हैं. एसपी बालासाहेब पाटिल ने कहा, 'हम इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.'
परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग
अशोक धोड़ी के परिवार ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की है. परिवार ने राज्य सरकार से उन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की अपील की है, जो 'अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहे.