scorecardresearch
 

ईंट भट्ठा मालिक करा रहा था बंधुआ मजदूरी... महिला ने लगाए आरोप, कहा- 20 रुपये देता था, पति से मारपीट भी की

ठाणे में एक ईंट भट्ठा मालिक पर आदिवासी कपल ने बंधुआ मजदूरी कराने और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि आरोपी ने जबरन अपने भट्ठे पर काम करने के लिए मजबूर किया. विरोध करने पर जातिसूचक गालियां दीं और पति के साथ मारपीट की.

Advertisement
X
 ईंट भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप. (Photo: AI)
ईंट भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप. (Photo: AI)

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ बंधुआ मजदूरी कराने और आदिवासी व्यक्ति से मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित 30 वर्षीय महिला ने भिवंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसमें आरोप लगाया गया है कि ईंट भट्टा मालिक ने उसे और उसके पति को जबरन अपने भट्ठे पर काम करने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि वह और उसका पति पंडित म्हात्रे के ईंट भट्ठे पर काम करते थे. मई 2024 में जब वह पांच महीने की गर्भवती थी, तब उसने पंडित म्हात्रे से 12,000 रुपये का कर्ज लिया और अपने गांव सतपाटी लौट गई. इस दौरान उसका पति मछली पकड़ने वाली नाव पर काम करने चला गया.

यह भी पढ़ें: MP: बंधुआ मजदूर के परिवार पर जुल्म की इंतहां, 9 साल के मासूम की गई जान

महिला ने आगे कहा कि अक्टूबर 2024 में पंडित म्हात्रे घर आया और उसे और पति को जबरन ईंट भट्ठे पर वापस बुलाया, उसने गुहार लगाई कि वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं है, लेकिन आरोपी ने उसकी एक नहीं सुनी. आरोपी ने उन्हें भट्ठे पर काम करने के लिए मजबूर किया और बेहद खराब हालत में जीने के लिए छोड़ दिया. उसने रहने के लिए कोई जगह नहीं दी. वे पास के एक मंदिर में रहने को मजबूर हो गए. इसके अलावा उन्हें रोजाना सिर्फ 20 रुपये की मजदूरी दी जाती थी, जो उनके गुजारे के लिए नाकाफी थी.

Advertisement

महिला के अनुसार, 23 और 24 फरवरी 2025 को जब वह बीमार थी और काम करने में असमर्थ थी, तब आरोपी ने न केवल उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि उसके पति के साथ मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement