scorecardresearch
 

नवनीत और रवि राणा ने रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर बजाया हनुमान चालीसा, पुलिस ने दर्ज किया केस

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. राजपेठ पुलिस ने दंपति के खिलाफ ध्वनी प्रदूषण के अलावा अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
नवनीत और रवि राणा. -फाइल फोटो
नवनीत और रवि राणा. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर ध्वनी प्रदूषण करने वाली सांसद नवनीत राना और रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान एक कार्यकर्ताओं पर राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आजतक ने बताया था कि 10 बजे के बाद भी सांसद के घर पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा
  • राजापेठ पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ दर्ज किया केस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर ध्वनी प्रदूषण करने वाली सांसद नवनीत राना और रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान एक कार्यकर्ताओं पर राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. आजतक ने बताया था कि 10 बजे के बाद भी सांसद के घर पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया गया था. 

Advertisement

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 36 दिन बाद अमरावती लौटे थे. यहां लौटने के बाद दंपति ने अपने घर पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया. इसके अलावा घर के आगे रास्ते पर ही पंडाल डालकर यातायात को बाधित भी किया गया. इसके चलते पुलिस ने नवनीत राणा और रवि राणा के समेत युवा स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया है.

आजतक की खबर के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना राणा दंपत्ति के लिए नई मुसीबत हो सकती है. इस खबर को आजतक पर दिखाया गया था जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए नवनीत राणा और रवि राणा के खिलाफ ध्वनी प्रदूषण, यातायात बाधित करने समेत अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि नागपुर से तिवसा, रहटगांव, पंचवटी, इरविन चौक, राजकमल चौक पर राणा दंपति का काफिला रूका जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भी यातायात बाधित हुई. इन जगहों के अलग-अलग पुलिस थानों में भी युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. 

(इनपुट- धनंजय साबले)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement