scorecardresearch
 

भुजबल सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल और पांच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के संबंध में यह केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल

महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री छगन भुजबल और पांच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के संबंध में यह केस दर्ज हुआ है.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में तत्कालीन उपप्रखंड इंजीनियर गजानन ए. सावंत, तत्कालीन एक्जक्यूटिव इंजीनियर हरीश एस. पाटील, तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अनिल कुमार, संजय सोलंकी और एम.एच. शाह के नाम शामिल हैं.

बम्बई हाईकोर्ट द्वारा दिसंबर, 2014 में दिए गए निर्देशों के अनुसार, इन सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने इस मामले में कार्रवाई के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने एसीबी में इस आरोप के साथ शिकायत दायर की थी कि भुजबल ने तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप महाराष्ट्र सदन के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का एक ठेका पक्षपातपूर्ण तरीके से दे दिया था।

हाईकोर्ट ने भी इस मामले की जांच के लिए एसीबी और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था.

(इनपुट- IANS)

Advertisement
Advertisement