scorecardresearch
 

दो किलोमीटर तक कार को घसीटते चला गया कंटेनर, 4 लोग थे सवार, दिल दहला देने वाला Video

पुणे के शिरूर तालुका में शिक्रापुर के पास पुणे-नगर हाईवे पर शनिवार की रात करीब 10.45 बजे एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक कार को टक्कर मार दी. फिर उसे करीब 2 किलोमीटर तक खींचता गया. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि अनियंत्रित कंटेनर ने चौपहिया वाहन को पलट दिया. इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे.

Advertisement
X
कार को घसीटता कंटेनर
कार को घसीटता कंटेनर

महाराष्ट्र के पुणे से दिलदहलाने वाली तस्वीर सामने आई है. शनिवार की रात यहां पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी और उसके बाद 2 किलोमीटर तक कार को खींचता गया. इस दौरान कार में चार लोग सवार थे. हादसे के कई सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.

Advertisement

दरअसल, पुणे के शिरूर तालुका में शिक्रापुर के पास पुणे-नगर हाईवे पर शनिवार की रात करीब 10.45 बजे एक अनियंत्रित कंटेनर ने एक कार को टक्कर मार दी. फिर उसे करीब 2 किलोमीटर तक खींचता गया. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि अनियंत्रित कंटेनर ने चौपहिया वाहन को पलट दिया. इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे.

यहां देखिए वीडियो-

अनियंत्रित कंटेनर जब कार को घसीट रहा था, तब चिंगारी निकल रही थी. करीब 2 किलोमीटर के बाद कार को कंटेनर ने छोड़ा. इस दौरान कार में बैठे 4 लोगों की सांसें अटकी हुई थी. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

(रिपोर्ट- स्मिता शिंदे)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement