scorecardresearch
 

18 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में पुडुचेरी से 2 गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग का था मामला

कोल्लम जिले के आंचल में एक महिला और उसकी 17 दिन की जुड़वां बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद 18 साल से फरार दो लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

कोल्लम जिले के आंचल में एक महिला और उसकी 17 दिन की जुड़वां बेटियों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद 18 साल से फरार दो लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आंचल के मूल निवासी दिविल कुमार और कन्नूर के पूर्व सैन्यकर्मी राजेश को पुडुचेरी से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अभियोक्ता (Prosecutor) के अनुसार, दोनों को शनिवार को कोच्चि की एक अदालत में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह मामला 10 फरवरी, 2006 को आंचल में रंजिनी (जो उस समय 24 वर्ष की थी) और उसकी जुड़वां बेटियों की कथित हत्या से संबंधित है. सूत्रों के अनुसार, रंजिनी और दिविल कुमार के बीच प्रेम संबंध थे और बाद में वह गर्भवती हो गई. कुमार ने कथित तौर पर अपने दोस्त राजेश की मदद से उसकी हत्या कर दी.

केरल पुलिस और सीबीआई दोनों ने पहले की जांच के दौरान आरोपियों की पहचान की थी. हालांकि, दोनों अब तक गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे. 2008 में, पीड़ित परिवार की याचिका के बाद सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया.

राजेश ने पुडुचेरी में संपत्ति खरीदी और वहीं बस गया
CBI प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, यह पता चला कि हत्या करने के बाद दिविल कुमार ने अपना नाम और पहचान बदल ली. उसने अपना नया नाम विष्णु रख लिया. राजेश ने भी अपना नाम बदलकर प्रवीण कुमार रख लिया, अपनी असली पहचान छिपाई और पुडुचेरी में शादी कर ली. राजेश ने पुडुचेरी में संपत्ति खरीदी और वहीं बस गया.

Advertisement

सीबीआई के बयान में कहा गया है कि खुफिया जानकारी के आधार पर और पूरी तरह से सत्यापन के बाद सीबीआई अधिकारियों की एक टीम ने पुडुचेरी में दोनों का पता लगाया और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बयान में कहा गया है, 'सीबीआई जांच से पता चला है कि उपरोक्त हत्याएं दिविल कुमार और उसके दोस्त राजेश ने की थीं. दोनों आरोपी 2006 में जांच के समय से फरार थे.' सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया था और अदालत ने उन्हें घोषित अपराधी घोषित किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement