scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः CBI की अनिल देशमुख के पीए से 8 घंटे पूछताछ, वाजे के ड्राइवरों से भी सवाल-जवाब

रविवार को मुंबई के डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के दो पीए से घंटों पूछताछ की. इसके अलावा सूत्रों का ये भी कहना है कि एंटीलिया मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे के दो ड्राइवरों से भी सीबीआई ने सवाल-जवाब किए.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वसूली मामले में देशमुख के पीए से पूछताछ
  • कुछ दिन में देशमुख से भी हो सकती है पूछताछ
  • वाजे के दो ड्राइवर से भी घंटों सवाल-जवाब

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पीए आज सीबीआई के सामने पेश हुए. बताया जा रहा है कि देशमुख के दो पीए से सीबीआई ने 8 घंटे तक पूछताछ की. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, इन्हीं आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है. इसी सिलसिले में रविवार को सीबीआई ने देशमुख के दो पीए संजीव पलांदे और एस कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया. दोनों को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में बुलाया गया था, जहां सीबीआई इस मामले से जुड़ी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर हर महीने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया था. इसकी जांच के लिए ही दिल्ली से सीबीआई की टीम मुंबई आई है. इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. बताया जा रहा है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के दोनों पीए संजीव पलांदे और एस कुंदने को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब 8 घंटे बाद दोनों वहां से निकले. बताया ये भी जा रहा है कि पूछताछ में पीए ने कोई खास जवाब नहीं दिया है.

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई इस मामले में जल्द ही अनिल देशमुख से भी सवाल-जवाब करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, उनसे पूछताछ करने से पहले सीबीआई ठोस सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में है.

Advertisement

वाजे के दो ड्राइवरों से भी पूछताछ
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने सचिन वाजे के दो ड्राइवरों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की है. दोनों ड्राइवर सचिन के खास थे और सीबीआई ने उनसे घंटों तक सवाल-जवाब किए. सीबीआई जानना चाहती है कि सचिन वाजे कहां-कहां गए? किस-किससे मिले? क्या वो पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से मिले थे? अगर हां तो कितनी बार? इस मामले में सीबीआई पहले ही सचिन वाजे से पूछताछ कर चुकी है.

परमबीर सिंह ने क्या आरोप लगाए थे?
पिछले महीने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की एक चिट्ठी सामने आई थी, जो उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी थी. परमबीर सिंह ने इस चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से हर महीने सौ करोड़ रुपये की मांग की थी, जो मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों से वसूले जाने थे. इस मामले में खुद परमबीर सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी. 

 

Advertisement
Advertisement