मुंबई में चोर बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा CCTV कैमरा ही चुरा ले गए. चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से इस चोरी को अंजाम दिया. कैमरे की आखिरी तस्वीरों में कैमरे के सामने एक हाथ आता दिखाई देता है. इसके बाद कैमरे ने काम करना बंद कर दिया.
मुंबई युवा बीजेपी अध्यक्ष राजेश दबोकर की मानें तो खार में बीजेपी के इस दफ्तर के बाहर CCTV कैमरा इसलिए लगाया गया था क्योंकि यहां रात के अंधेरे में वैश्यावृत्ति जैसे गैर-सामाजिक काम होते थे. इसकी वजह से आस-पास के लोग भी परेशान थे. CCTV लगने के बाद यह सब होना बंद हो गया था. इसलिए आरोपियों का दुश्मन बन गया यह CCTV कैमरा.
चोरों ने कैमरा तो उड़ा लिया, लेकिन जाते-जाते इस कैमरे ने अपना आखिरी फर्ज निभाते हुए चोरों की तस्वीर पीछे छोड़ दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.