महाराष्ट्र में एकनाथ खडसे के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़ने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि अभी बहुत देर नहीं हुई है. वह चाहेंगे कि सब लोग एक साथ मिलकर बैठें और उनसे (एकनाथ खडसे) चर्चा करें. हम इस समस्या को सुलझाना और आगे बढ़ना चाहते हैं.
मराठी में बात करते हुए चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि एकनाथ खडसे का जब तक इस्तीफा हमें नहीं मिल जाता है, तब तक हम मानेंगे कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है. उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. हम उनके अच्छे होने की कामना करते हैं. हालांकि चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर एकनाथ खडसे के आरोपों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम चाहते हैं कि सब मिलकर साथ बैठें और एकनाथ खडसे से चर्चा करें. लेकिन अभी बहुत देर नहीं हुई है. हम इस समस्या को सुलझाना और आगे बढ़ना चाहते हैं.
वहीं एकनाथ खडसे के पार्टी छोड़ने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे टिप्पणी करने से नहीं चूके. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि अब उनके ही नेता पार्टी को अलविदा क्यों कहने लगे हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी तक एनडीए के सहयोगी दल अलग हो रहे थे. सबसे पहले शिवसेना और बाद में अकाली दल ने बीजेपी का साथ छोड़ा और अब उनके ही वो नेता साथ छोड़ने लगे हैं जिन्होंने बीजेपी के लिए काम किया. वो नेता पार्टी छोड़ने लगे हैं जिन्होंने सत्ता में न रहते हुए भी बीजेपी के लिए काम किया.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि महाराष्ट्र की विपक्षी बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने का फैसला किया है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि एकनाथ खडसे ने बीजेपी छोड़ दी है. वह शुक्रवार दोपहर एनसीपी में शामिल होंगे.