scorecardresearch
 

Video: दुकान में घुसकर की फायरिंग, फिर फेंका पेट्रोल बम... हमले में एक स्टाफ घायल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में दुकान में घुसकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की और पेट्रोल बम फेंक दिया. इस हमले से दुकान में काम कर रहा एक स्टाफ घायल हो गया. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों की योजना दुकानदार पर हमले की थी, लेकिन शिकार दुकान का स्टाफ बन गया.

Advertisement
X
कपड़े की दुकान पर हमला
कपड़े की दुकान पर हमला

चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर शहर के गांधी चौक पर स्थित मालू कपड़ा दुकान शोरूम पर अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंका और गोलीबारी की. इस घटना में दुकान में काम करने वाला कार्तिक साखरकर उम्र 32 घायल हो गया है. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हमलावरों ने किस कदर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद घायल को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है. वीडियो में दिख रहा है कि नकाब और टोपी पहने तीन हमलावर बाइक पर आए. शुरू में एक हमलावर ने दुकान के प्रवेश द्वार के पास एक-एक कर दो पेट्रोल बम फेंका.

पेट्रोल बम फेंकने के बाद  दो अन्य साथियों ने दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी. पेट्रोल बम फेंकने से दुकान में आग भी लग गई थी. इसमें दुकान का मालिक अभिषेक मालू बाल-बाल बच गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में दुकान के अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं. 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुकान के मालिक सुरेश मालू और सुनील मालू पर हमले की योजना बनाई गई होगी. एक साल पहले भी इसी दुकान में किसी अज्ञात ने आग लगायी गयी थी. इसके बाद पड़ोस के ही एक युवक पर आपसी मदभेद के कारण घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था और पुलिस में शिकायत भी की गई थी.

Advertisement

उस घटना के बाद से संदिग्ध फरार है. पुलिस की जांच में अभी तक पुरानी घटना के आरोपियों का पता नहीं चल सका है. संदिग्ध सूरज गुप्ता पिछले साल से फरार है. कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक साल पहले की घटना का आज की गोलीबारी से कोई संबंध है या नहीं. 

कोयला, रेलवे जंक्शन, बांस और अन्य उद्योगों के कारण बल्लारपुर शहर में अपराध बढ़ गया है और इसे रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु ने घटनास्थल का दौरा कर जांच का जायजा लिया. लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. दो दिन पहले भी चंद्रपुर शहर में स्थित रघुवंशी काम्प्लेक्स में मनसे नेता पर गोलीबारी की घटना से शहर में हड़कंप मच गया था और अब दुकान में घुसकर पेट्रोल बम फेंक दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement