महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur Maharashtra) में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व (Tadoba Tiger Reserve) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Video) को पर्यटकों (Tourist) ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ (Tiger) भालू के सामने जाकर खड़ा हो जाता है, जिसके बाद भालू उसे अपने अनोखे अंदाज में खदेड़ देता है.
लोगों का कहना है कि बाघ को सामने देख किसी की भी हालत खराब हो जाती है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि बाघ किस तरह दुम दबाकर भाग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ एक स्थान पर बैठे भालू पर हमला करने की फिराक में पास पहुंचता है.
यहां देखें Video
बाघ जैसे ही भालू के करीब जाता है, एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वह अब भालू पर हमला कर देगा. इस दौरान सामने से कई पर्यटक गुजर रहे थे. अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि पर्यटक भी देखकर हैरान रह गए.
यह भी पढ़ें: जब अपनों ने छोड़ा साथ तो मालिक को बचाने के लिए आगे आया कुत्ता, भालू से भिड़ कर बचाई जान
भालू ने ऐसा रूप दिखाया कि बाघ भी घबरा गया. दोनों टांगों पर खड़े होकर भालू ने सीधे बाघ को चुनौती दे डाली. भालू के इस रूप को देख बाघ दुम दबाकर भागने लगा. आगे आगे बाघ भाग रहा था तो पीछे भालू उसे खदेड़ रहा था.
भालू ने बाघ को पछाड़ने की कोई कसर नहीं छोड़ी. भालू के इस रूप को देखकर बाघ को वहां से भागना पड़ा. ये पूरा नजारा टूरिस्ट गाइड बापू गांवतुरे ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.