scorecardresearch
 

भालू को देख डरकर भागा बाघ, इंसानों की तरह खड़ा होकर करने लगा ऐसी हरकत, VIDEO

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ताडोबा टाइगर रिजर्व (Tadoba Tiger Reserve) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू इंसानों की तरह खड़ा हो गया और फिर उसने बाघ को ऐसे खदेड़ा कि बाघ दुम दबाकर भाग गया.

Advertisement
X
भालू को देख डरकर भागा बाघ. (Video grab)
भालू को देख डरकर भागा बाघ. (Video grab)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur Maharashtra) में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व (Tadoba Tiger Reserve) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Video) को पर्यटकों (Tourist) ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ (Tiger) भालू के सामने जाकर खड़ा हो जाता है, जिसके बाद भालू उसे अपने अनोखे अंदाज में खदेड़ देता है.

Advertisement

लोगों का कहना है कि बाघ को सामने देख किसी की भी हालत खराब हो जाती है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि बाघ किस तरह दुम दबाकर भाग रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ एक स्थान पर बैठे भालू पर हमला करने की फिराक में पास पहुंचता है.

यहां देखें Video

बाघ जैसे ही भालू के करीब जाता है, एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वह अब भालू पर हमला कर देगा. इस दौरान सामने से कई पर्यटक गुजर रहे थे. अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि पर्यटक भी देखकर हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: जब अपनों ने छोड़ा साथ तो मालिक को बचाने के लिए आगे आया कुत्ता, भालू से भिड़ कर बचाई जान

Advertisement

भालू ने ऐसा रूप दिखाया कि बाघ भी घबरा गया. दोनों टांगों पर खड़े होकर भालू ने सीधे बाघ को चुनौती दे डाली. भालू के इस रूप को देख बाघ दुम दबाकर भागने लगा. आगे आगे बाघ भाग रहा था तो पीछे भालू उसे खदेड़ रहा था.

भालू ने बाघ को पछाड़ने की कोई कसर नहीं छोड़ी. भालू के इस रूप को देखकर बाघ को वहां से भागना पड़ा. ये पूरा नजारा टूरिस्ट गाइड बापू गांवतुरे ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement